Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
दुनिया


‘हाउडी -मोदी’ पर टिकी है सभी की निगाहें

‘हाउडी -मोदी’ पर टिकी है सभी की निगाहें

ह्यूस्टन 22 सितम्बर(वार्ता) बहुप्रतीक्षित ‘हाउडी -मोदी’ के आयोजन पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इतिहास के एक नये मंच पर हाथ से हाथ मिलाकर कदमताल मिलायेंगे।

‘सपनों की साझेदारी, सुनहरा भविष्य’ की टैगलाइन के साथ यहां एनआरजी स्टेडियम में आयोजित ‘हाउडी -मोदी’ रैली में विश्व के दो महान लोकतांत्रिक देशों के नेताओं की मुलाकात होगी। यह कार्यक्रम दोनों देशों के राजनीतिक कौशल और अमेरिकी जीवन को समृद्ध बनाने के लिए सक्रिय समुदाय के योगदान को भी प्रतिबिम्बित करेगा।

‘हाउडी मोदी’ शब्द “ हाउ डू यू डू मोदी ” का संक्षिप्त रूप है। इस कार्यक्रम में करीब 20 देशों और अमेरिका के 48 प्रांतों के लगभग 50,000 लाेगों के पहुंचने का अनुमान है।

श्री मोदी ने यहां पहुंचने के तत्काल बाद अपने ट्वीट में कहा, “ हाउडी ह्यूस्टन। ह्यूस्टन में यह एक सुनहरा अवसर है। सक्रियता और उर्जा से ओत-प्रोत इस शहर में कार्यक्रमों की श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

श्री ट्रम्प भी इस रैली में श्री मोदी के साथ सहभगिता करेंगे । अमेरिका के इतिहास में यह पहला अवसर होगा , जब कोई राष्ट्रपति एक विदेशी नेता के साथ रैली को संबोधित करेंगे और किसी मंच को साझा करेंगे।

श्री मोदी ह्यूस्टन से न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे , जहां वह अगले कुछ दिनों में श्री ट्रम्प और 20 अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठक करेंगे। श्री मोदी और श्री ट्रंप के बीच पिछले चार महीनों में यह चाैथी द्विपक्षीय बैठक होगी।

सोमवार 23 सितम्बर को जार्डन के शासक और फ्रांस के राष्ट्रपति ईमैनुएल मैक्राेन तथा अन्य की संयुक्त मेजबानी में ‘ लीडर्स डॉयलाग ’ का आयोजन किया गया है। श्री मोदी को इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

दूसरे दिन 24 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस विश्व नेताओं के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत ‘ नेतृत्व का मामला-गांधी की प्रासंगिकता ’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम की भी मेजबानी करेगा। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सिएन लूंग तथा अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी दिन एक अन्य कार्यक्रम में श्री मोदी को स्वच्छता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए गेट्स फाउंडेशन की ओर से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

श्री मोदी 27 सितम्बर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे।

टंडन जितेन्द्र

वार्ता

More News
ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

19 Apr 2024 | 3:43 PM

तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इजरायल की ओर से किये गये हमलों का खंडन किया है। अधिकारी ने कहा कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है।

see more..
कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

19 Apr 2024 | 4:21 PM

कराची, 19 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के कराची शहर के लांधी इलाके में जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

19 Apr 2024 | 3:33 PM

अबू धाबी, 19 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण दुबई में काम करने वाले फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत हो गयी है।

see more..
रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

19 Apr 2024 | 4:20 PM

मॉस्को, 19 अप्रैल (वार्ता) रूस की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान टीयू-22एम3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

see more..
image