Friday, Mar 29 2024 | Time 10:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत के एक महीने तक मुलाकात के सभी कार्यक्रम स्थगित

गहलोत के एक महीने तक मुलाकात के सभी कार्यक्रम स्थगित

जयपुर, 08 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक महीने तक मुलाकात के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

श्री गहलोत ने आज कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना ही मुख्य उपाय है। खुद का बचाव खुद करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उन्होंने एक महीने तक आमजन सहित सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि दौरान वह सिर्फ सुशासन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री निवास एवं कार्यालय में भी करीब 40 कार्मिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

श्री गहलोत ने आज कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इस महामारी के संक्रमण को सबकी भागीदारी से ही रोका जा सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, भीड़ से बचने, सामाजिक मेल-जोल कम रखने और आवश्यकता होने पर ही घर से निकलने का अनुरोध किया।

सुनील

पारीक वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image