Sunday, Jan 26 2025 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार आकर रोमांचित हुये अल्लू अर्जुन

बिहार आकर रोमांचित हुये अल्लू अर्जुन

पटना, 17 नवंबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, पहली बार बिहार आकर बेहद रोमांचित हैं।

अल्लू अर्जुन की आने वाली फ़िल्म पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिलीज हो गया है।अल्लू अर्जुन को देखने और सुनने के लिये गांधी मैदान में काफी भीड़ थी।भीड़ से एक ही आवाज सुनाई दे रही थी पुष्पा छुकेगा नहीं।

इस अवसर पर अल्लू अर्जुन ने कहा कि नमस्ते, बिहार की पावन धरती को मेरा शत शत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं। आपका प्यार और आपका स्वागत के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज पहली बार आपका प्यार के लिए झुकेगा। थैक्यू पटना, बहुत प्यार दिये आप। बहुत बहुत शुक्रिया। पुष्पा को फ्लवार समझे क्या। फ्लवार नहीं वाइल्ड फायर है मै। मुझे खुशी है कि पटना में पुष्पा का ट्रेलर लांच हुआ। आप सभी ने मुझे इतना सम्मान दिया।पुष्पा 2 बनाने को लेकर सभी कलाकारों ने काफी मेहनत किया है।

वहीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा,नमस्ते पटना..का हाल बा...सब ठीक-ठाक बा नू...। थैक्यू सो मच ,इतना प्यार देने के लिये।मैं पुष्पा की श्रीवली ट्रैलर लांच पर आप सभी का स्वागत करती हूं।दो साल के मेहनत के बाद पुष्पा की दुनिया आप लोगों के बीच आयेगी।मैं बहुत एक्सटाइटेड हूं। पांच दिसंबर के लिये इंतजार कर रही हूं।आप सभी अपने फ्रेड के साथ फिल्म देखने जायें। फिल्म की सफलता को लेकर आप सभी का प्यार जरूरी है।आई लव यू पटना ।दिल से थैक्यू पटना।

इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने शानदार परफार्मेस दी। अक्षरा ने कहा,का हाल बा पटना, सब केहु के हाथ जोड़ के प्रणाम करत बानी, गोड़ छू के गोड़ लागातनी।पुष्पा समझ के फ्लावर समझा है क्या, मैं फायर है, फायर, पटना की फायर, झुकेगा नहीं साला।यह हम सब के लिये गर्व की बात है।इतनी बड़ी फिल्म पुष्पा का आज ट्रेलर लांच हुआ है, वह भी हमारे बिहार में, यह हम सभी बिहारियों के लिये गर्व की बात है।

पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत फिल्म । इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है और म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होगी।

प्रेम

वार्ता

More News
महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

26 Jan 2025 | 12:24 AM

पटना 25 जनवरी (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के अवैध धन शोधन मामले में महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक को हिरासती पूछताछ के लिए आज चार दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपे जाने का आदेश दिया।

see more..
image