लखनऊ, 29 सितंबर (वार्ता) अमन, देव मिश्रा व समीर सिंह ने लखनऊ जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में चमक बिखेरते हुए चैंपियन बने जबकि रवि सिंह व कुसुमलता राठौर ने क्रमश: पुरुष व महिला एलीट रोड रेस वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को कुड़िया घाट बंधा रोड, हुसैनाबाद पर आयोजित चैंपियनशिप में बारिश के बावजूद लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें रोड इवेंट में बालक अंडर-14 अमन, बालक अंडर-17 देव मिश्रा व पुरुष अंडर-23 में समीर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिथि समाज सेवी डा.ज्योति सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि डा.आनन्द किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ) व ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रदीप
वार्ता