Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
भारत


अमरिंदर की दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस वे को जल्द मंजूरी देने की मांग

अमरिंदर की दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस वे को जल्द मंजूरी देने की मांग

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (वार्ता)पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय परिवहन और जहाजऱानी मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस-वे परियोजना में तेज़ी लाने के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण मार्गों और राज्य की अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों को मंज़ूरी देने की माँग की है।

कैप्टन सिंह ने मंगलवार को यहां श्री गडकरी से मुलाकात की और इस एक्सप्रैस-वे परियोजना के अमल में तेज़ी लाने के लिए उनके हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने श्री गडकरी को बताया कि एक्सप्रैस-वे की मार्गरेखा को पंजाब और हरियाणा की सरकारों के सलाह -मशवरे से अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई मार्गरेखा अमृतसर से शुरू होकर सीधी दिल्ली वेस्टर्न पैरीफिरल एक्सप्रैस-वे या दिल्ली में कुंडली -मानेसर -पलवल एक्सप्रैस-वे तक जायेगी। यह मार्ग अहम धार्मिक और आर्थिक केन्द्रों जैसे कि डेरा बाबा नानक, कादियाँ, अटरी बार्डर, गंडीविंड, तरन तारन, गोइन्दवाल साहिब, मक्खू, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, मलेरकोटला, तलवंडी साबो, पटियाला और मुनक आदि स्थानों को जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे दो सरहदी राज्यों को राष्ट्रीय राजधानी से जोडेगा इसलिए यह बेहद अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को कंसलटेंट फर्म से अंतिम मार्गरेखा पर अधारित विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट के अंतिम प्रारूप को जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहना चाहिए।

इसके अलावा सरहदी इलाकों में श्री हरगोबिन्दपुर-बटाला-फतेहगड़ चूडिय़ां-अजनाला-चौंगावां-अटरी रोड में लिंक को अपग्रेड, मज़बूत और विकसित करने की माँग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 97.18 किलोमीटर की लंबाई वाली यह सडक़ रक्षा बलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सडक़ सेना को वैकल्पिक रास्ता मुहैया करवाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सडक़ पर यातायात बढऩे के मद्देनजऱ इसको अपग्रेड करने की तत्काल ज़रूरत है और उन्होंने इस प्रोजैक्ट की जल्द से जल्द मंज़ूरी देने की माँग की।

कैप्टन सिंह ने फिऱोज़पुर, फाजिल्का, तरन तारन, गुरदासपुर और पठानकोट के सरहदी जिलों में 557 किलोमीटर सडक़ को अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सौंपे गये 425.62 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट को मंजूरी देने की भी माँग की।

संजीव

वार्ता

More News
देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

23 Apr 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।

see more..
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
image