Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य


अमरवाड़ा की जीत, आज विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे यादव

अमरवाड़ा की जीत, आज विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे यादव

छिंदवाड़ा, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य में पिछले सप्ताह हुए अमरवाड़ा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद आज अमरवाड़ा विधानसभा पहुंचकर वहां की जनता का आभार व्यक्त करेंगे।

डॉ यादव दोपहर को अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा पहुंचेंगे। इसके बाद वे सकरवाड़ा से अमरवाड़ा तक आभार रैली करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं अध्यक्ष श्री शर्मा दोपहर अमरवाड़ा विधानसभा के स्टेडियम ग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह को पराजित किया है।

रैली के बाद डॉ यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा, पांढुर्णा बालाघाट और सिवनी के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। दोपहर को वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

डॉ यादव यहां 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण भी करेंगे। इसके बाद वे लगभग 123 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गरिमा

वार्ता

image