Friday, Apr 26 2024 | Time 04:22 Hrs(IST)
image
world


अमेरिका ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने के तैयार

अमेरिका ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने के तैयार

वॉशिंगटन 08 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका ने कहा कि वह ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते के अनुपालन फिर शुरु करने को लेकर उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने के लिए तैयार है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम जेसीपीओए (संयुक्त कार्य योजना) के साथ अनुचित प्रतिबंधों को उठाने के लिए तैयार हैं।”
श्री प्राइस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की ओर से एकतरफा इशारा नहीं होगा, वह ‘अनुपालन के लिए अनुपालन’ सूत्र का पक्षधर है।
परमाणु समझौते को पूरी तरह से बहाल करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा के लिए इस समय एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया में जेसीपीओएए सदस्यों के साथ एक बैठक में भाग ले रहा है।अमेरिकी प्रतिनिधियों की फ्रांस, जर्मनी, रूस, चीन और ब्रिटेन के समकक्षों के साथ बैठकें हुईं, लेकिन ईरान की टीम के साथ सीधी बातचीत में शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
राम
वार्ता

image