Friday, Mar 29 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिकी विमानों का दक्षिण चीन सागर पर उड़ान

अमेरिकी विमानों का दक्षिण चीन सागर पर उड़ान

वाशिंगटन 14 मार्च (स्पूतनिक) अमेरिका के दो बमवर्षक लड़ाकू विमानों बी-52 को दक्षिण चीन सागर पर पिछले दस दिनों के दौरान दूसरी बार उड़ान भरते देखा गया है।

अमेरिकी वायु सेना की प्रशांत कमान ने बुधवार को जारी एक बयान में राजनयिक के हवाले से कहा,“ दो बी -52 एच स्ट्रैटफोर्ट्रेस बमवर्षक विमानों ने गुआम स्थित एंडरसन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी और बेस वापस लौटने से पहले दक्षिण चीन सागर इलाके में 13 मार्च (बुधवार को) के आसपास के क्षेत्र में नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरे।”

बुधवार के मिशन से पहले चार मार्च को भी पूर्व और दक्षिण चीन सागर पर दो बी -52 बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी थी।

उल्लेखनीय है कि चीन दक्षिण चीन सागर को संप्रभु क्षेत्र के रूप में दावा करता है और उसने कृत्रिम द्वीपों पर सैन्य ठिकाने भी बनाए हैं।

अमेरिका दक्षिण चीन सागर को एक अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में देखता है और चीन की अवहेलना करते हुए नियमित रूप से अमेरिका और इसके सहयोगी राज्यों के युद्धपोत की ओर से गश्त भी लगाये जाते हैं। नेविगेशन अभ्यास की तथाकथित स्वतंत्रता को हाल ही में बमवर्षक विमानों की उड़ानों ने प्रभावित किया है।

image