Friday, Mar 29 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमित शाह 15 नवंबर से मध्यप्रदेश के सात दिवसीय प्रवास पर

अमित शाह 15 नवंबर से मध्यप्रदेश के सात दिवसीय प्रवास पर

भोपाल, 11 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 नवंबर से मध्यप्रदेश के सात दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश भर में जनसभाएं और रोड शो में हिस्सा लेंगे।

भाजपा की ओर से आज जारी विज्ञाप्ति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि श्री शाह 15 नवंबर को बड़वानी, शाजापुर और उज्जैन के बडनगर में सभाओं को संबोधित कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इसके अगले दिन वे दिल्ली से खजुराहो पहुंचकर टीकमगढ में जनसभा लेंगे। इसके पश्चात वे सागर और दमोह में सभा लेने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

श्री सागर 18 नवंबर को सतना पहुंचकर हेलीकाॅप्टर द्वारा सिंगरौली जाएंगे, वहां जनसभा करेंगे। इसके पश्चात उमरिया, सीधी जिले के चुरहट और रीवा जिले के देवतालाब में जनसभाओं को संबोधित करेगे। इसके पश्चात वे सतना जिले के मैहर पहुंचकर रोड शो में भाग लेंने के बाद सड़क मार्ग से सतना रवाना हो जाएंगे। श्री शाह 19 नवंबर को नरसिंहपुर पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बैतूल और जिले के खातेगांव में जनसभाएं लेंगे। उसी दिन शाम को भोपाल पहुंचकर भोपाल उत्तर एवं नरेला में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

23 नवंबर को श्री शाह जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनादौन पहुंचेंगे, जहां जनसभा करेंगे। इसके पश्चात वे छिंदवाड़ा पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। इसी दिन वे छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। बालाघाट से सीहोरा पहुंचकर वे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री शाह 24 नवंबर को ग्वालियर पहुंचकर अशोकनगर जाएंगे और वहां रोड शो करेंगे। इसके बाद वे अशोकनगर से नरवर (करैरा) पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात भिण्ड पहुंचकर जनसभा और उसी दिन मुरैना पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे 26 नवंबर को नीमच पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा रतलाम पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वे कुक्षी और सांवेर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

image