Thursday, Jan 23 2025 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों का किया अभिवादन,बांटे गिफ्ट्स

अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों का किया अभिवादन,बांटे गिफ्ट्स

मुंबई, 18 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस का अभिवादन किया और उन्हें गिफ्टस दिये हैं।

हर रविवार अमिताभ के घर जलसा के बाहर उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठी होती है। पिछले 40 से अधिक वर्षों से,अमिताभ अपने फैंस से मिल रहे हैं।अमिताभ अपने फैंस का दिल खोलकर अभिनंदन करते हैं। इस रविवार अमिताभ ने जलसा के बाहर मिलने आए फैंस के साथ मुलाकात की, साथ ही उन्हें गिफ्ट्स भी बांटे। अमिताभ की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मिलने के लिए आए हैं और दोनों हाथ जोड़ उनका अभिनंदन कर रहे हैं। अमिताभ अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं और बाद उन्हें तोहफे भी बांटते हैं।

प्रेम

वार्ता

हर रविवार को, मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक अमिताभ बच्चन के आवास के बाहर इकट्ठा होते हैं, और पिछले 40 से अधिक वर्षों से, 'शोले' स्टार उनसे मिलना सुनिश्चित करते हैं।

https://jantaserishta.com/entertainment/amitabh-bachchan-greets-fans-outside-his-house-jalsa-in-mumbai-3647914

हर रविवार को, मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक अमिताभ बच्चन के आवास के बाहर इकट्ठा होते हैं, और पिछले 40 से अधिक वर्षों से, 'शोले' स्टार उनसे मिलना सुनिश्चित करते हैं।

https://jantaserishta.com/entertainment/amitabh-bachchan-greets-fans-outside-his-house-jalsa-in-mumbai-3647914

image