Tuesday, Mar 19 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » कला एवं रंगमंच


खलनायकी के बेताज बादशाह थे अमजद खान

खलनायकी के बेताज बादशाह थे अमजद खान

..पुण्यतिथि 27 जुलाई के अवसर पर .
मुंबई 26 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म ..शोले.. के किरदार गब्बर सिंह ने अमजद खान को फिल्म इंडस्ट्री में सशक्त पहचान दिलायी लेकिन फिल्म के निर्माण के समय गब्बर सिंह की भूमिका के लिये पहले डैनी
का नाम प्रस्तावित था।

फिल्म ..शोले ..के निर्माण के समय गब्बर सिंह वाली भूमिका डैनी को दी गयी थी लेकिन उन्होंने उस समय धर्मात्मा में काम करने की वजह से शोले में काम करने से लिये इंकार कर दिया।
शोले के कहानीकार सलीम खान की सिफारिश पर रमेश सिप्पी ने अमजद खान को गब्बर सिंह का किरदार निभाने का अवसर दिया।
जब सलीम खान ने अमजद खान से फिल्म ..शोले ..में गब्बर सिंह का किरदार निभाने को कहा तो पहले तो अमजद खान घबरा से गये लेकिन बाद में उन्होंने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया और चंबल के डाकुओं पर बनी किताब .अभिशप्त चंबल.. का बारीकी से अध्य्यन करना शुरू किया।
बाद में जब फिल्म ..शोले ..प्रदर्शित हुयी तो अमजद खान का निभाया किरदार ..गब्बर सिंह ..दर्शको में इस कदर लोकप्रिय हुआ कि लोग गाहे बगाहे उनकी आवाज और चाल ढ़ाल की नकल करने लगे ।

12 नवंबर 1940 को जन्मे अमजद खान को अभिनय की कला विरासत में मिली।
उनके पिता जयंत फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका निभा चुके थे।
अमजद खान ने बतौर कलाकार अपने अभिनय जीवन की शुरूआत वर्ष 1957 में प्रदर्शित फिल्म ..अब दिल्ली दूर नही ..से की ।
इस फिल्म में अमजद खान ने बाल कलाकार की भूमिका निभायी।
वर्ष 1965 में अपनी होम प्रोडक्शन मे बनने वाली फिल्म ..पत्थर के सनम ..के जरिये अमजद खान बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत करने वाले थे लेकिन किसी कारण से फिल्म का निर्माण नही हो सका ।

सत्तर के दशक मे अमजद खान ने मुंबई से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर अभिनेता काम करने के लिये फिल्म इंडस्ट्री का रूख किया ।
वर्ष 1973 में बतौर अभिनेता उन्होंने फिल्म ..हिंदुस्तान की कसम ..से अपने करियर की शुरूआत की लेकिन इस फिल्म से दर्शको के बीच वह अपनी पहचान नहीं बना सके।
इसी दौरान अमजद खान को थियेटर में अभिनय करते देखकर पटकथा लेखक सलीम खान ने अमजद खान से शोले में गब्बर सिंह के किरदार को निभाने की पेशकश की जिसे अमजद खान ने स्वीकार कर लिया।
  

     फिल्म ..शोले की सफलता से अमजद खान के सिने कैरियर में जबरदस्त बदलाव आया और वह खलनायकी की दुनिया के बेताज बादशाह बन गये।
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और अपने दमदार अभिनय से दर्शको की वाहवाही लूटने लगे।
वर्ष 1977 मे प्रदर्शित फिल्म ..शतरंज के खिलाडी ..मे उन्हें महान निर्देशक सत्यजीत रे के साथ काम करने का मौका मिला।
इस फिल्म के जरिये भी उन्होंने दर्शको का मन मोह लिया।
अपने अभिनय मे आई एकरूपता को बदलने और स्वंय को चरित्र अभिनेता के रूप मे भी स्थापित करने के लिये अमजद खान ने अपनी भूमिकाओं में परिवर्तन भी किया ।
इसी क्रम में वर्ष 1980 मे प्रदर्शित फिरोज खान की सुपरहिट फिल्म .कुर्बानी. में अमजद खान ने हास्य अभिनय कर दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया ।

वर्ष 1981 मे अमजद खान के अभिनय का नया रूप दर्शको के सामने आया।
प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फिल्म .लावारिस .में वह अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका निभाने से भी नही हिचके।
हांलाकि अमजद खान ने फिल्म लावारिस से पहले अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभायी थी पर इस फिल्म के जरिये भी अमजद खान दर्शको की वाहवाही लूटने में सफल रहे।
वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ..याराना .. में उन्होंने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के दोस्त की भूमिका निभायी।
इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गाना ..बिशन चाचा कुछ गाओ ..बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
इसी फिल्म मे अपने दमदार अभिनय के लिये अमजद खान अपने सिने करियर में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये ।

इसके पहले भी वर्ष 1979 में उन्हें फिल्म दादा के लिये सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा वर्ष 1985 में फिल्म ..मां कसम .. के लिये अमजद खान सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये।
वर्ष 1983 में अमजद खान ने फिल्म ..चोर पुलिस.. के जरिये निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी।
इसके बाद वर्ष 1985 में भी अमजद खान ने फिल्म ..अमीर आदमी गरीब आदमी .. का निर्देशन किया लेकिन यहां पर भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा ।

वर्ष 1986 में एक दुर्घटना के बाद अमजद खान लगभग मौत के मुंह से बाहर निकले थे और इलाज के दौरान दवाइयों के लगातार सेवन से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आती रही।
उनका शरीर लगातार भारी होता गया ।

नब्बे के दशक में स्वास्थ्य खराब रहने के कारण अमजद खान ने फिल्मों मे काम करना कुछ कम कर दिया।
अपने फिल्मी जीवन के आखिरी दौर में वह अपने मित्र अमिताभ बच्चन को लेकर ..लंबाई चैड़ाई .. नाम की फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उनका यह ख्वाब अधूरा ही रह गया।
अपनी अदाकारी से लगभग तीन दशक तक दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने वाले लोकप्रिय अभिनेता अमजद खान 27 जुलाई 1992 को इस दुनिया से रूखसत हो गये।

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

शैतान

'शैतान' का पहला गाना खुशियां बटोर लो' रिलीज

मुंबई, 15 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान का पहला गाना खुशियां बटोर लो रिलीज हो गया है।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

सारा

सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का गाना कतरा कतरा रिलीज

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की आने वाली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का गाना ‘कतरा कतरा’ रिलीज हो गया है
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान की मुख्य भूमिका है।

खेसारी

खेसारी लाल यादव ने चंदौली के जंगलों में शुरू की डंस की शूटिंग

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म डंस की शूटिंग
चंदौली के जंगलों में आजकल भोजपुरी फ़िल्म डंस की शूटिंग चल रही है।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सतीश

सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हुये अनुपम खेर

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये।

अरविंद

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज हो गया है।

सनकी

सनकी मे पूजा हेगड़े के साथ नजर आयेंगे अहान शेट्टी

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'सनकी' में पूजा हेगड़े के साथ काम करते नजर आयेंगे।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

image