Saturday, Feb 15 2025 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


खलनायकी को नयी पहचान दी अमरीश पुरी ने

खलनायकी को नयी पहचान दी अमरीश पुरी ने

पुण्यतिथि 12 जनवरी के अवसर पर

मुंबई, 12 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड में अमरीश पुरी का नाम ऐसे कलाकार के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी कड़क आवाज .रौबदार भाव..भंगिमाओं और दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी को एक नयी पहचान दी।

पंजाब के नौशेरां गांव में 22 जून 1932 को जन्में अमरीश पुरी ने अपने करियर की शुरूआत श्रम मंत्रालय में नौकरी से की और उसके साथ साथ सत्यदेव दुबे के नाटकों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया।बाद में वह पृथ्वी राज कपूर के पृथ्वी थियेटर में बतौर कलाकार अपनी पहचान बनाने में सफल हुये। एक बार राज कपूर नाटक देखने आए तो ऑडिटोरियम लोगों से भरा हुआ था। नाटक खत्म होने के बाद स्टेज पर जाकर राजकपूर ने अमरीश पुरी को गले लगाकर कहा था, अमरीश आप एक दिन इंडस्ट्री की शान बनोगे।पचास के दशक में अमरीश पुरी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से बीए पास करने के बाद मुंबई का रूख किया ।उस समय उनके बड़े भाई मदनपुरी हिन्दी फिल्म मे बतौर खलनायक अपनी पहचान बना चुके थे। वर्ष 1954 मे अपने पहले फिल्मी स्क्रीन टेस्ट मे अमरीश पुरी सफल नही हुये।

अमरीश पुरी ने अपने जीवन के 40वें बसंत से अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत की थी।वर्ष 1971 में बतौर खलनायक उन्होंने फिल्म रेशमा और शेरा से अपने करियर की शुरूआत की लेकिन इस फिल्म से वह दर्शको के बीच अपनी पहचान नहीं बना सके,लेकिन उस जमाने के मशहूर बैनर बॉम्बे टॉकीज में कदम रखने बाद उन्हें बड़े-बड़े बैनर की फिल्में मिलनी शुरू हो गयी।अमरीश पुरी ने खलनायकी को ही अपने करियर का आधार बनाया।इन फिल्मों में निंशात,मंथन,भूमिका,कलयुग और मंडी जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल है।इस दौरान यदि अमरीश पुरी की पसंद के किरदार की बात करें तो उन्होनें सबसे पहले अपना मनपसंद और न कभी नहीं भुलाया जा सकने वाला किरदार गोविन्द निहलानी की वर्ष 1983 में प्रदर्शित कलात्मक फिल्म अर्द्धसत्य में निभाया। इस फिल्म में उनके सामने कला फिल्मों के अजेय योद्धा ओमपुरी थे।

अमरीश पुरी ने इस बीच हरमेश मल्होत्रा की वर्ष 1986 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म नगीना में एक संपेरे की भूमिका निभायी जो लोगो को बेहद पसंद आया।इच्छाधारी नाग को केन्द्र में रखकर बनीं इस फिल्म में श्रीदेवी और उनका टकराव देखने लायक था। वर्ष 1987 में उनके कैरियर मे अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ। वर्ष 1987 में अपनी पिछली फिल्म मासूम की सफलता से उत्साहित शेखर कपूर बच्चों पर केन्द्रित एक और फिल्म बनाना चाहते थे जो इनविजबल मैन के उपर आधारित थी ।इस फिल्म मे नायक के रूप मे अनिल कपूर का चयन हो चुका था, जबकि कहानी की मांग को देखते हुये खलनायक के रूप मे ऐसे कलाकार की मांग थी जो फिल्मी पर्दे पर बहुत ही बुरा लगे।इस किरदार के लिये निर्देशक ने अमरीश पुरी का चुनाव किया जो फिल्म की सफलता के बाद सही साबित हुआ।इस फिल्म मे अमरीश पुरी द्वारा निभाये गये किरदार का नाम था मौगेम्बो और यही नाम इस फिल्म के बाद उनकी पहचान बन गया ।

जहां भारतीय मूल के कलाकार को विदेशी फिल्मों में काम करने की जगह नही मिल पाती है वही अमरीश पुरी ने स्टीफन स्पीलबर्ग की मशहूर फिल्म इंडिना जोंस एंड द टेंपल आफ डूम में खलनायक के रूप में काली के भक्त का किरदार निभाया । इसके लिये उन्हें अंतराष्ट्रीय ख्याति भी प्राप्त हुयी। इस फिल्म के बाद उन्हे हॉलीवुड से कई प्रस्ताव मिले, जिन्हे उन्होनें स्वीकार नहीं किया क्योंकि उनका मानना था कि हॉलीवुड में भारतीय मूल के कलाकारों को नीचा दिखाया जाता है। लगभग चार दशक तक अपने दमदार अभिनय से दर्शको के दिल में अपनी खास पहचान बनाने वाले अमरीश पुरी 12 जनवरी 2005 को इस दुनिया से अलविदा कह गये।

प्रेम

वार्ता

More News
‘कम फॉल इन लव द डीडीएलजे म्यूजिकल’ में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाओं में!

‘कम फॉल इन लव द डीडीएलजे म्यूजिकल’ में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाओं में!

14 Feb 2025 | 8:38 PM

मुंबई, 14 फरवरी (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) पर आधारित नई म्यूजिकल कॉमेडी कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल में थिएटर के मशहूर कलाकार जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

see more..
आकांक्षा रंजन कपूर ने एआरकेएस स्नीकर्स को एक आकर्षक ब्लैक आउटफिट में पहना

आकांक्षा रंजन कपूर ने एआरकेएस स्नीकर्स को एक आकर्षक ब्लैक आउटफिट में पहना

14 Feb 2025 | 4:48 PM

मुंबई, 14 फरवरी (वार्ता) आकांक्षा रंजन कपूर ने हाल ही में एआरकेएस के एक स्लीक पेयर को पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

see more..
वर्दा नाडियाडवाला ने साजिद नाडियाडवाला से की सिकंदर की शूटिंग रैप करने की अपील

वर्दा नाडियाडवाला ने साजिद नाडियाडवाला से की सिकंदर की शूटिंग रैप करने की अपील

14 Feb 2025 | 4:32 PM

मुंबई, 14 फरवरी (वार्ता) वर्दा नाडियाडवाला ने अपने पति एवं फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से फिल्म सिकंदर की शूटिंग पूरी करने की अपील की है।

see more..
खेसारीलाल यादव की फिल्म रिश्ते का ट्रेलर रिलीज

खेसारीलाल यादव की फिल्म रिश्ते का ट्रेलर रिलीज

14 Feb 2025 | 4:14 PM

मुंबई,14 फरवरी (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रिश्ते’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

see more..
‘वीर हनुमान’ का 11 मार्च से सोनी सब पर होगा प्रसारण

‘वीर हनुमान’ का 11 मार्च से सोनी सब पर होगा प्रसारण

14 Feb 2025 | 4:10 PM

मुंबई, 14 फरवरी (वार्ता) सोनी सब का बहुप्रतीक्षित पौराणिक शो वीर हनुमान आगामी 11 मार्च से हर रात 7: 30 बजे प्रसारित होगा । वीर हनुमान शो में भगवान हनुमान की अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाया गया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उनकी अलौकिक शक्तियों की खोज तक की प्रेरणादायक गाथा शामिल है।

see more..
image