Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
खेल


बदौनी के नाबाद 185, भारत के 589

बदौनी के नाबाद 185, भारत के 589

कोलंबो,19 जुलाई (वार्ता) आयुष बदौनी (नाबाद 185) के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 589 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

पहली पारी में भारत से 345 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 177 रन बना लिये हैं और मैच में एक दिन शेष रहते उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 168 रन और बनाने हैं।

श्रीलंका की दूसरी पारी में निशान मदुष्का ने 118 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। श्रीलंका की दूसरी पारी में गिरे सभी तीन विकेट मोहित जांगड़ा ने 13 ओवर में 53 रन देकर लिए।

इससे पहले भारत ने कल के पांच विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 589 रन पर जाकर समाप्त हुई। नाबाद बल्लेबाज़ बदौनी ने 107 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुये 205 गेंदों में 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 185 रन बनाये। उनके पास दूसरे छोर पर जोड़ीदार नहीं रह गये वरना वह अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते।

दूसरे नाबाद बल्लेबाज़ नेहल वढेरा 82 रन बनाकर आउट हुये। उन्होंने 132 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाये। हर्ष त्यागी ने 15 और मोहित जांगड़ा ने 22 रन बनाये। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर 11 गेंदों का सामना कर खाता खोले बिना आउट हो गये।

श्रीलंकाई टीम की ओर से कलहारा सेनारत्ने ने 38.5 ओवर में 170 रन देकर छह विकेट हासिल किये।

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image