Friday, Mar 29 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आनंदीबेन ने राजभवन में किया पौध-रोपण

आनंदीबेन ने राजभवन में किया पौध-रोपण

भोपाल, 05 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज राजभवन परिसर में नव-निर्मित 'पंचतन्त्र वन' में पौध रोपण किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती पटेल ने राजभवन आने वाले नागरिकों और बच्चों को वन्य जीवन से रूबरू कराने के लिए परिसर में कृत्रिम 'पंचतन्त्र वन' का निर्माण करवाया है। इसमें वृक्षों के बीच बाघ परिवार, तेंदुआ, बराहसिंगा, चीतल, सांभर, बंदर, लंगूर, मोर, बगुला, दूधराज, तोता और किंगफिशर के मॉडल लगाये गये हैं। इन मॉडल्स के बीच ही औषधीय पौधे लगाये गये हैं। इसे सघन वन का रूप दिया गया है, जिसमें वन प्राणियों की आवाजों का स्पेशल इफेक्ट भी दिया गया है।

इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी पंचतंत्र वन में फलदार, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व के पौधे लगाये।

विश्वकर्मा

वार्ता

image