Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अनंत सिंह ने दाखिल की आरोप-विमुक्ति याचिका

अनंत सिंह ने दाखिल की आरोप-विमुक्ति याचिका

पटना 22 नवंबर (वार्ता) जेल में कथित रूप से आपत्तिजनक सामान बरामद होने के मामले में आरोपित बिहार में मोकाम से निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह ने आज विशेष अदालत में आरोप विमुक्ति याचिका दाखिल की।

सांसदों-विधायकों के मुकदमे की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश राजीव नयन की अदालत में यह आरोप-विमुक्ति याचिका विधायक श्री सिंह की ओर से उनके वकील सुनील कुमार ने दाखिल की है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 29 नवंबर 2019 की अगली तिथि निश्चित की है।

मामले के आरोप-पत्र के अनुसार, वर्ष 2015 में पटना के बेऊर जेल में पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान विधायक श्री सिंह के अलावा कई लोगों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। पुलिस ने श्री सिंह के पास से सिगरेट और चाकू, पूर्व सांसद विजय कृष्ण से मोबाइल फोन और विधान पार्षद रीतलाल यादव के पास से 5500 रुपये नकद तथा एक अन्य कैदी सुदेश कुमार के पास से 2700 रुपये नकद बरामद करने का दावा किया था।

सं सूरज

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image