खेलPosted at: May 11 2024 6:46PM जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं एंडरसन

लंदन 11 मई (वार्ता) टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम एंडरसन जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं।
एंडरसन ने इसी साल भारत दौरे में धर्मशाला टेस्ट में 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया था और यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। 41 वर्षीय खिलाड़ी ने करियर के 187वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि उम्र का असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा था और उन्होने सात पारियों में सिर्फ़ 110 ओवर गेंदबाज़ी की थी।
तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 32 बार पांच या उससे अधिक विकेट झटके हैं जबकि तीन बार उन्होने दस विकेट हासिल किये हैं!।
द गर्डियन के अनुसार जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे। वह इसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दौरान संन्यास ले सकते हैं, जिसका पहला मैच अगस्त के आख़िरी में एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला जाएगा।
फ़िलहाल एंडरसन काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे।
प्रदीप
वार्ता