मुंबई, 18 नवंबर (वार्ता) अभिनेता अनिरूद्ध दवे डिज़्नी+ हॉटस्टार के नये रोमांटिक शो 'ठुकरा के मेरा प्यार' में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
बॉम्बे शो स्टूडियोज द्वारा निर्मित और श्रृद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित शो 'ठुकरा के मेरा प्यार' में धवल ठाकुर और संचित बसु जैसे उभरते सितारे, और अनिरुद्ध दवे , कपिल कन्पुरिया जैसे लोकप्रिय कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अनिरुद्ध दवे ने कहा,एक ऐसे किरदार को निभाना जिसमें कई परतें और अनकही गहराई हो, किसी भी अभिनेता के लिए रोमांचक होता है। इस जटिलता को जीवंत करना बेहद संतोषजनक था। मैंने अपने किरदार, जो एक पुलिस ऑफिसर है, के लिए उसकी खास स्थिति, बॉडी लैंग्वेज, स्टांस और स्वभाव को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया। मैं चीजों को सरल रखने में विश्वास करता हूं, लेकिन ऐसे किरदारों के लिए मानसिक तैयारी बेहद जरूरी होती है। हमें वाकई प्रतिभाशाली लेखकों और निर्देशकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिसने पूरी प्रक्रिया को गहराई से पुरस्कृत कर दिया।”
'ठुकरा के मेरा प्यार' 22 नवंबर से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
प्रेम
वार्ता