Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

भुवनेश्वर, 08 अक्टूबर(वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने त्योहारों के मौसम में शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महंगाई भत्ते में वृद्धि 01 जुलाई 2021 से प्रभावी रहेगी और लाभार्थियों के अक्टूबर के वेतन में यह बढोतरी कर दी जायेगी। इस फैसले से राज्य सरकार के चार लाख कर्मचारी और साढ़े तीन लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्मचारियों को पिछले तीन महीने का बकाया महंगाई भत्ता नकद राशि के रूप में प्रदान किया जायेगा।

देव, यामिनी

वार्ता

image