खेलPosted at: Aug 8 2024 3:55PM अंशु मलिक कुश्ती के प्री-क्वार्टर में हारी
पेरिस 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय पहलवान अंशू मलिक पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस से 2-7 से हार गईं।
भारतीय पहलवान तीन साल पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में भी मारौलिस से हार गईं थीं। उन्हें टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
53 किग्रा में रियो 2016 चैंपियन मारौलिस का क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की एन्हेलिना लिसाक से मुकाबला हो सकता है, उसके बाद सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त त्सुगुमी सकुराई से मुकाबला हो सकता है।
अंशू को रेपेचेज राउंड में जगह बनाने के लिए मारौलिस को इन दोनों से हराना होगा।
राम
वार्ता