खेलPosted at: Aug 18 2024 10:12PM आई रन फॉर द नेशन मैराथन के विजेता रहे अंशुल खत्री
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (वार्ता) नरेला विधानसभा के शाहपुर गढ़ी गाँव में रविवार सुबह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा के लिए आयोजित आई रन फॉर द नेशन मैराथन को अंशुल खत्री ने जीता।
आज यहां समाजसेवी सौरभ खत्री द्वारा आई रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन किया गया। नशे के विरोध में आयोजित इस मैराथन के लिए समाजसेवी सौरभ खत्री ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। दो चरणों में आयोजित इस मैराथन के सात किलोमीटर की दौड़ को अंशुल खत्री ने जीता। उन्हें ग्यारह हजार रूपये, दूसरे स्थान पर के लिए सात हजार तथा तीसरे स्थान के लिए पांच हजार रुपए के पुरस्कार से प्रतिभागियों को नवाजा गया। इसके साथ ही तीन किलोमीटर की दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरुस्कार दिए गए।
इस कार्यक्रम में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नवनिर्वाचित सांसद योगेंद्र चंदोलिया, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विद्युत जामवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।
यह मैराथन दौड़ भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत नरेला के समाज सेवी सौरभ खत्री का एक सराहनीय प्रयास है।
राम
वार्ता