Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब

नैनीताल 26 जून (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने केन्द्र द्वारा प्रायोजित आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियों के मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामला ऊधमसिंह नगर जनपद से जुड़ा हुआ है और योजना में आयी खामियों को ऊधमसिंह नगर निवासी मुनिदेव बिश्नोई की ओर से चुनौती दी गयी है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ में हुई।

आयुष्मान भारत योजना की गड़बड़ियों को इंगित करते हुए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कौशल साह जगाती ने कहा कि काशीपुर और जसपुर के मरीजों को 30 से 35 किमी दूर स्थित केलाखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने को कहा जा रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई सुविधा नहीं है। इसके बाद एक निजी अस्पताल को फायदा पहुंचाने के लिये मरीजों को पैनल में निहित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया जा रहा है।

श्री जगाती ने कहा कि सरकार ने आज कोर्ट को बताया कि इस मामले में तीन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है लेकिन कोर्ट ने सरकार को इस मामले में तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनायें हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आम जनता के लिये इन्हें 2018 में लागू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाती है।

 

More News
भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

23 Apr 2024 | 2:11 PM

मदुरै, 23 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै शहर स्थित वैगई नदी में मंगलवार को मंगलवार तड़के भगवान कल्लाझागर की पवित्र डुबकी का अद्भुत दृश्य देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

see more..
तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

23 Apr 2024 | 2:00 PM

पेद्दापल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के ओडेडु मुत्तारम मंडल में सोमवार देर रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया।

see more..
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
image