Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


अनुज के बेहतरीन शतक से दिल्ली को मिली उम्मीद

अनुज के बेहतरीन शतक से दिल्ली को मिली उम्मीद

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) ओपनर एवं विकेटकीपर अनुज रावत (133) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में चार विकेट पर 228 रन बना लिए।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के पास अब कुल 186 रन की बढ़त हो गयी है। दिल्ली ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जबकि गुजरात ने 335 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दिल्ली की दूसरी पारी में रावत ने 194 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। वह दिन के अंतिम ओवरों में आउट हुए।

कप्तान ध्रुव शौरी ने 34 और नीतीश राणा ने 10 रन बनाए। स्टंप्स के समय जोंटी सिद्धू 44 और हिम्मत सिंह तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वह चौथे और अंतिम दिन सुबह के सत्र में तेजी से रन बटोरे और गुजरात के सामने एक लक्ष्य रख उसे आउट करने की कोशिश करे क्योंकि मैच ड्रा रहता है तो गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिलना तय है।

इससे पहले गुजरात ने चार विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरु किया। मनप्रीत जुनेजा ने 88 और ध्रुव रावल ने 83 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। रावल 164 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए और शतक से दूर रह गए। जुनेजा ने 190 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए।

जुनेजा और रावल की साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। गुजरात ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 26 रन जोड़कर गंवा दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 22.2 ओवर में 75 रन पर पांच विकेट लिए जबकि सिद्धांत शर्मा ने 68 रन पर दो विकेट, नीतीश राणा ने 19 रन पर दो विकेट और कुंवर बिधूड़ी ने 35 रन पर एक विकेट लिया।

राज, शोभित

वार्ता

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image