Friday, Apr 19 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
खेल


अनुष्का ने नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल: बीसीसीआई

अनुष्का ने नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल: बीसीसीआई

नयी दिल्ली,10 अगस्त (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअाई) ने भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक तस्वीर में अनुष्का शर्मा के साथ होने पर पैदा हुये बवाल के बाद अपना स्पष्टीकरण देते हुये कहा है कि इस मामले में किसी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है।

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और वहां लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त में राष्ट्रीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सहित पूरी टीम को आमंत्रित किया गया था। हालांकि विवाद तब पैदा हो गया जब टीम इंडिया की आधिकारिक तस्वीर में कप्तान विराट के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मौजूदगी दिखी।

इस मामले ने इसलिये अधिक तूल पकड़ा क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में तीसरे टेस्ट के अंत तक सभी खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ में दौरा करने की अनुमति नहीं दी थी। बीसीसीआई ने ही इस तस्वीर को आधिकारिक ट्वीटर पर पोस्ट किया था। लेकिन सोशल साइट पर इसकी लोगों ने जमकर आलोचना की जिसके बाद बोर्ड को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा है।

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि अनुष्का की उच्चायुक्त में मौजूदगी ने किसी तरह के प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा है क्योंकि उच्चायुक्त ही खिलाड़ियों के रिश्तेदारों को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा,“ यह आम बात है कि जब भी खिलाड़ी दौरे पर जाते हैं तो उच्चायोग उन्हें और उनके साथ आये रिश्तेदारों को आमंत्रित करता है। यह फिर व्यक्तिगत निर्णय होता है कि कौन वहां जा रहा है। इसमें कोई प्रोटोकॉल नहीं टूटा।”

उन्होंने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने पूरी टीम को रिसेप्शन में आमंत्रित किया था और अनुष्का इसीलिये वहां पहुंची थीं।

बीसीसीआई के नये नियम के अनुसार खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स किसी दौरे के शुरूआती 14 दिनों तक ही अपने साथियों के साथ रह सकती हैं।

 

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image