Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
खेल


लीग कोई भी हो, खिलाड़ी पर बैन नहीं लगाना चाहिए:सहवाग

लीग कोई भी हो, खिलाड़ी पर बैन नहीं लगाना चाहिए:सहवाग

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज और सोशल मीडिया पर अपनी सटीक टिप्पणी के लिए प्रसिद्ध विरेंदर सहवाग का मानना है कि यदि किसी लीग के मुकाबले कोई नयी लीग आ जाती है तो खिलाड़ियों को प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए।

सहवाग ने बुधवार को यहां नयी लीग इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) लांच किये जाने के अवसर पर यह बात कही। आईआईपीकेएल नयी कबड्डी लीग है जबकि भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ से मान्यता प्राप्त प्रो कबड्डी लीग पहले से ही चल रही है जिसका सातवां सत्र जुलाई में शुरू होगा।

यह पूछने पर कि क्या भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ नयी लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगा सकता है जैसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगा कर किया था, सहवाग ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा, “खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध कतई नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वे अपनी आजीविका खेल से ही कमाते हैं। वैसे भी बीसीसीआई ने आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों से बाद में प्रतिबन्ध हटा लिया था।”

सहवाग ने कहा, “खिलाड़ी घर बैठकर क्या करेगा। अपनी फिटनेस पर ही ध्यान देगा। खिलाड़ी को किसी भी लीग में खेलने से रोका नहीं जाना चाहिए चाहे वह कोई विरोधी लीग क्यों न हो। नयी लीग से खिलाड़ियों को ही फायदा होगा। वैसे भी इस लीग में खिलाड़ियों को मैच फीस के साथ राजस्व का 20 फीसदी हिस्सा मिलेगा जबकि अब तक सिर्फ बीसीसीआई ही ऐसा करता आया था। बीसीसीआई में बोर्ड के राजस्व का 26 फीसदी हिस्सा खिलाड़ियों को मिलता है। यह पहल अच्छी है और इससे दूसरे खेलों में भी पैसा आएगा।”

उन्होंने कहा, “ओडिशा में मेरी हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह से बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि उन्हें भारत की तरफ से खेलने पर सिर्फ टीए-डीए मिलता है और कोई मैच फीस नहीं मिलती। यह मेरे लिए चौंकाने वाली बात थी। मैं उम्मीद करूंगा कि इस कबड्डी लीग की पहल का दूसरे खेल भी अनुसरण करें।”

एक सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि कबड्डी को ओलम्पिक खेलों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भारत का बड़ा खेल है और इसे ओलम्पिक में शामिल किया जाना चाहिए शायद भारत के पदक बढ़ जाएं।

 

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image