राज्यPosted at: Aug 5 2024 7:43PM अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद शेख ने पार्टी से दिया इस्तीफा
श्रीनगर, 05 अगस्त (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के पूर्व विधायक नूर मोहम्मद शेख ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
श्री शेख ने कहा, “मैंने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब से मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। पार्टी का गठन कुछ कारणों से किया गया था, लेकिन पिछले (संसद) चुनाव में हमारी पार्टी ने अपना मूल रुख बदल दिया।”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता शेख 2020 में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी में शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया जो मुस्लिम विरोधी पार्टी है और यहां के लोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया।”
गौरतलब है कि दो दिन पहले अपनी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संस्थापक सदस्य उस्मान मजीद ने भी इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में हुए आम चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद यह इस्तीफा दिया गया है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता