Sunday, Oct 13 2024 | Time 18:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोविड से प्राभावित एमएसएमई को सशक्त बनाने की अपील

कोविड से प्राभावित  एमएसएमई को सशक्त बनाने की अपील

नई दिल्ली 26 जून (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर वाधवानी फाउंडेशन ने एमएसएमई के सशक्तिकरण की अपील करते हुए कहा है कि जिनकी क्षमता है उन्हें अपने विकास को गति देनी चाहिए। इसके अलावा, कोविड महामारी के कारण संघर्ष कर रहे एमएसएमई को भी मजबूत किया जाना चाहिए।

फाउंडेशन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस 2021 एक ऐसा समय है जब हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और एमएसएमई क्षेत्र को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उसका ख्याल रखना चाहिए। हालांकि, एमएसएमई देश के आर्थिक और सामाजिक ताना-बाना का अहम हिस्सा है और पूरी रीकवरी उच्च सघनता और रणनीतिक ढंग से तैयार सहायता से ही संभव होगी और बेहद उत्साह वाले क्षेत्र को इसकी जरूरत है। इसलिए, यह आवश्यक है कि इस क्षेत्र को स्थिर किया जाए और इसके लिए तात्कालिक चुनौतियों का मुकाबला किया जाए। इनमें नकद प्रवाह, वेतन, दबाव डाल रहे कर्जदाताओं का ख्याल रखने के साथ शायद ज्यादा महत्वपूर्ण चुनौती यह पता लगाने की है कि विकास कहां है और यह इसकी सच्ची संभावना को हासिल करने के लिए आवश्यक है।

वाधवानी एडवांटेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष समीर साठे ने कहा “महामारी ने जब सारी दुनिया को परेशान कर रखा है खासकर विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को तो इत तथ्य को नए सिरे से स्वीकार किया जा रहा है कि एमएसएमई को सहायता की जरूरत है। उनपर ध्यान दिया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो कारोबार, वाणिज्य, अर्थव्यवस्था और आजीविका की विश्व व्यवस्था भरभरा कर गिर जाएगा और समय नहीं लगेगा, खत्म हो जाएगी।”

उन्होनें कहा कि एमएसएमई पंजीकरण में हाल में आई तेजी और उनके कारोबारों में डिजिटल नवीनता का निगमन एमएसएमई के लचीलेपन का एक उत्साहवर्धक संकेत है और यह महामारी के बावजूद है। वाधवानी एडवांटेज उनके कारोबारी बुनियाद को गति देने औऱ मजबूत करने के साथ उन्हें स्थिर करने पर फोकस करता है। इस तरह, दीर्घ अवधि में द्रुत विकास को संभव करता है। हम कारोबारों का सशक्तिकरण करते हैं और उन्हें अपनी विकास संभावना को अधिकत्तम करने की क्षमता से लैस करते हैं। इसके लिए ऑटोमेटेड बिजनेस डिसकवरी और ट्रांसफॉर्मेशन टूल्स मुहैया करवाते हैं। हम चाहते हैं कि उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे अपने सलाहकार बन सकें।

एमएसएमई क्षेत्र को आम तौर पर देश के विकास के इंजन के रूप में जाना जाता है और देश की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान 30 फीसदी से ज्यादा है और यह जीडीपी के साथ-साथ रोजगार भी पैदा करते है। कोविड महामारी का पूरे एमएसएमई क्षेत्र में गंभीर प्रभाव पड़ा था।

शेखर

वार्ता

More News
दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे का बाजार पर रहेगा असर

दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे का बाजार पर रहेगा असर

13 Oct 2024 | 1:36 PM

मुंबई 13 अक्टूबर (वार्ता) मध्य-पश्चिम संघर्ष को लेकर विश्व बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से बीते सप्ताह गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह रिलायंस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जारी होने वाले परिणाम का असर रहेगा।

see more..
खाद्य तेलों में उबाल; दालों में मिलाजुला रुख

खाद्य तेलों में उबाल; दालों में मिलाजुला रुख

13 Oct 2024 | 12:21 PM

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर त्योहारी मांग निलकने से से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 1832 रुपये प्रति क्विंटल तक की उबाल रही जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।

see more..
image