Friday, Apr 19 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


परीक्षार्थियों से बोर्ड की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की अपील

परीक्षार्थियों से बोर्ड की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की अपील

अजमेर 04 मार्च (वार्ता) राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष डा धर्मपाल ने कल से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुये बोर्ड परीक्षाओं की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की है।

डा जारोली ने बोर्ड की परीक्षाओं को देशभर में बेहतर संचालन के लिए कमाए नाम को राज्य की प्रतिष्ठा से भी जोड़ते हुए सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि व्यवस्थित एवं पारदर्शी परीक्षाएं संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है।

गौरतलब है कि गुरूवार से शुरू होने जा रही बोर्ड की परीक्षाओं में 20 लाख 60 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है और राज्यभर में इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए नवगठित केंद्रों सहित कुल 5684 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है।

बोर्ड प्रबंधन ने अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की खास व्यवस्था की है तथा नकल को रोकने के लिए तीन चक्रीय उड़न दस्तों का गठन किया है। साथ ही अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर एक परीक्षानियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।

अनुराग रामसिंह

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image