Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:21 Hrs(IST)
image
खेल


सबा करीम के उत्तराधिकारी के लिए आवेदन आमंत्रित

सबा करीम के उत्तराधिकारी के लिए आवेदन आमंत्रित

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) के पद से इस्तीफा देने के बाद बोर्ड के महाप्रबंधक (खेल विकास) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

बीसीसीआई के अनुसार आवेदन देने की अंतिम तिथि सात अगस्त शाम छह बजे तक है। बीसीसीआई आवेदनों की जांच करने के बाद उम्मीदवार चुन लेता है तो आवेदकों को निजी साक्षात्कार के लिए मुंबई बुलाया जाएगा या फिर उनका वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये साक्षात्कार लिया जाएगा।

सौरभ गांगुली के नेतृत्व में बीसीसीआई का नया प्रशासन आने के बाद से करीम चौथे वरिष्ठ अधिकारी थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। इस महीने के शुरू में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रंगनेकर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य संचालन अधिकारी तूफ़ान घोष अपने पदों से इस्तीफ़ा दे चुके हैं।

बीसीसीआई ने केवल सबा करीम के उत्तराधिकारी के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं और अन्य तीन पदों के लिए उसने आवेदन नहीं मांगे हैं। वर्तमान में हेमांग अमीन सीईओ का कार्यभार संभाल रहे हैं और इसके साथ ही वह अंतरिम आधार पर आईपीएल सीओओ का पदभार भी संभाल रहे हैं।

करीम को दिसंबर 2017 में क्रिकेट संचालन के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था। करीम की जिम्मेदारियों में क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा प्रदान करना शामिल था।इसके अलावा करीम राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के संचालन प्रभारी भी थे। करीम ने जब अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था तब ऐसी खबर थी कि बीसीसीआई ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अब आवेदन मांगने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीसीसीआई ने करीम का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।


करीम ने एमवी श्रीधर की जगह ली थी जिन्होंने उस साल सितम्बर में अपना पद छोड़ दिया था। करीम ने दूसरी बार बीसीसीआई में काम किया था। वह संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा रहे थे। बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की पिछले सप्ताह शुक्रवार को बैठक हुई थी जिसमें बोर्ड में नए अधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा होनी थी। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने की थी। करीम को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था।

इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के भविष्य पर भी आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई के संविधान में संशोधन मामले पर उच्चतम न्यायालय संभवतः 17 अगस्त को सुनवाई करेगा जिसमें गांगुली और शाह का भविष्य तय होगा। 

गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है और नियमानुसार वह आगे इस पद पर बने नहीं रह सकते हैं। शाह का सचिव पद पर कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन वह पद पर बने हुए हैं। बीसीसीआई ने 2025 तक क्रमशः अध्यक्ष और सचिव के रूप में गांगुली और शाह के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है।

बीसीसीआई ने गत 21 अप्रैल अपनी पहली वार्षिक आम बैठक में संविधान में संशोधन करने का प्रस्ताव रखा था। संशोधन में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव पद के कार्यकाल में बदलाव भी शामिल था। लोढा समिति के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद तीन साल का कूलिंग पीरियड पूरा किए बिना पद पर नहीं रह सकता है। गांगुली और शाह इस नियम के दायरे में आ रहे हैं। 

राज

वार्ता

 

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image