खेलPosted at: Nov 17 2024 12:25AM आराध्या यादव का तिहरा शतक,यूपी ने 587 रन पर घोषित की पारी
कानपुर 16 नवंबर (वार्ता) आराध्या यादव (320) के तिहरे विस्फोटक शतक की मदद से उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू ट्राफी के दूसरे दिन गाेवा के खिलाफ अपनी पहली पारी चार विकेट पर 587 रन बना कर घोषित कर दी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय गोवा ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 82 रन बना लिये थे। अजान थोता 39 और कौशल हट्टागंडी 20 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।
आज के खेल का मुख्य आकर्षण आराध्य का तिहरा शतक था जो उन्होने मात्र 412 गेंदो पर 38 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। उनके आउट होने के बाद शोएब सिद्दिकी (100) और प्रशांत वीर (100 नाबाद) का भी बल्ले से योगदान दर्शकों के रोमांच की वजह बना।
प्रदीप
वार्ता