Friday, Mar 29 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
खेल


आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके

आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके

लंदन, 13 सितम्बर (वार्ता) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाते 62 रन पर छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 225 रन पर समेट दिया जबकि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (80) सीरीज में अपने चौथे शतक से चूक गए।

इंग्लैंड को पहली पारी में 69 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये नौ रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब 78 रन की बढ़त हो गयी है। स्टंप्स पर रोरी बर्न्स चार और जो डेनली एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक चार विकेट खोकर 147 रन बनाये थे लेकिन चायकाल के बाद उसने शेष छह विकेट 78 रन जोड़कर गंवाए दिए। ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया आर्चर ने, जिन्होंने 235 ओवर में 62 रन पर छह विकेट लिए जबकि सैम करेन ने 46 रन पर तीन विकेट हासिल किये।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेट पर टिकने वाले एकमात्र बल्लेबाज स्मिथ रहे जिन्होंने 145 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाये और सीरीज में अपने चौथे शतक से चूक गए। स्मिथ का इस सीरीज में यह लगातार छठा 50 प्लस स्कोर था। इससे पहले उन्होंने सीरीज में 144, 142, 92, 211 और 82 रन बनाए थे। वह सीरीज में अब तक 751 रन बना चुके हैं।

इंग्लैंड को सुबह 294 रन समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत की और 14 रन तक दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डेविड वार्नर को पांच रन और मार्कस हैरिस को तीन रन पर पवेलियन भेज दिया। मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। लाबुशेन को भी आर्चर ने आउट किया। लाबुशेन ने 84 गेंदों पर 48 रन में 10 चौके लगाए। मैथ्यू वेड 19 रन बनाकर सैन करेन का शिकार बने।

चायकाल तक स्मिथ 59 और मिशेल मार्श 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। लेकिन चायकाल के बाद आर्चर ने तीन और विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। स्मिथ को क्रिस वोक्स ने आउट कर पारी का अपना एकमात्र विकेट लिया। मार्श 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान टिम पेन मात्र एक रन ही बना सके। दसवें नंबर के बल्लेबाज नाथन लियोन ने 25 रन बनाये और अपनी टीम को 225 तक पहुंचाया।

इससे पहले इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 271 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 294 रन पर समाप्त हुई। जोश बटलर ने 64 रन से आगे खेलते हुए 70 रन बनाए। जैक लीच 10 रन से आगे खेलते हुए 21 रन बनाकर आउट हुुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने 46 रन पर पांच विकेट, पैट कमिंस ने 84 रन पर तीन विकेट और जोश हेजलवुड ने 76 रन पर दो विकेट लिए।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image