Friday, Apr 19 2024 | Time 11:11 Hrs(IST)
image
खेल


तीरंदाज़ी विश्व कप : महिला रिकर्व टीम ने जीता कांस्य

तीरंदाज़ी विश्व कप : महिला रिकर्व टीम ने जीता कांस्य

ग्वांग्जू, 19 मई (वार्ता) भारतीय रिकर्व टीम ने गुरुवार को तीरंदाज़ी विश्व कप स्टेज-2 में चीनी तापेई को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

कांस्य पदक मुकाबले में कोमालिका बारी, अंकिता भकत और रिद्धी की भारतीय तिकड़ी ने चीनी तापेई को 6-2 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत ने पहले दो सेट 56-52, 54-51 से जीतते हुए अच्छी शुरुआत हासिल की। तापेई ने 55-54 से वापसी करते हुए तीसरा सेट जीता लेकिन भारत ने शूट-ऑफ़ कराने की चीन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चौथा सेट 55-54 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

दूसरी तरफ़ तरुनदीप राय, नीरज चौहान और जयंत तालुकदार की पुरुष रिकर्व टीम को फ्रांस के सामने क्वार्टरफाइनल में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

रिकर्व टीम के कांस्य जीतने के बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल दो पदक अपने नाम कर लिये हैं।

इससे पहले अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने तुर्की की आयशा बेरा सुज़र, येसिम बोस्तान और सिंगुल लोक को बुधवार को 232-231 से हराकर कंपाउंड महिला कांस्य पदक अपने नाम किया था।

दूसरी तरफ़ पुरुष कंपाउंड टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।

अंताल्या में हुए विश्व कप स्टेज-1 में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते थे। इस स्टेज में जीतने वाली टीमें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप फाइनल में पहुंच जाएंगी।

शादाब

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image