खेलPosted at: Nov 25 2023 4:13PM अंडर- 17 फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया
जकार्ता, 25 नवंबर (वार्ता) क्लाउडियो एचेवेरी की हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना, ब्राजील को 3-0 से हराकर अंडर-17 फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
जकार्ता इंटरनेशनल स्टेडियम (जेआईएस) में शुक्रवार को खेले गये इस मुकाबले में एचेवेरी तीन शॉट को गोल में तब्दील कर अर्जेंटीना को ब्राजील पर 3-0 से जीत दिला दी। वह पांच गोल के साथ टीम के ही ऑगस्टिन रॉबर्टो के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त सर्वोच्च स्कोरर बन गए है।
मंगलवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का जर्मनी से मुकाबला होगा। जर्मनी ने स्पेन के खिलाफ कड़ी मेहनत से 64वें मिनट में पेरिस ब्रूनर के पेनल्टी किक से किये गोल की बदौलत 1-0 से जीत हासिल की।
101वें मिनट में जर्मन मिडफील्डर पर जोरदार फाउल करने के बाद स्पेन के गोलकीपर राउल जिमेनेज को चेतावनी के बाद नहीं संभलने पर लाल कार्ड मिला।
राम
वार्ता