Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
खेल


अर्जेंटीना, कोलंबिया करेंगे 2020 कोपा अमेरिका की संयुक्त मेजबानी

अर्जेंटीना, कोलंबिया करेंगे 2020 कोपा अमेरिका की संयुक्त मेजबानी

मियामी, 14 मार्च (वार्ता) अर्जेंटीना और कोलंबिया वर्ष 2020 में कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ(काेनमीबोल) ने इसकी जानकारी दी है।

परिसंघ ने बताया कि उसने मियामी में हुयी बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया है। इस बैठक में संस्था ने पांच वर्षाें में दूसरी बार अमेरिका के कोपा अमेरिका की मेजबानी की दावेदारी को ठुकराते हुये अर्जेंटीना और कोलंबिया के हक में फैसला सुनाया।

फुटबाल संस्था ने बताया कि दोनों देशों में बराबरी से ग्रुप चरण और नॉकआउट दौर के मैचों को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल अर्जेंटीना में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष कोपा अमेरिका ब्राजील में 14 जून से सात जुलाई तक खेला जाएगा।

कोनमीबोल ने गत वर्ष घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट को 2020 में आयोजित किये जाने के बाद यह वापिस से यूरोपियन चैंपियनशिप की तर्ज पर चार वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाएगा।

 

image