Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
खेल


अर्जेंटीना-कोलंबिया में होगा कोपा अमेरिका 2020

अर्जेंटीना-कोलंबिया में होगा कोपा अमेरिका 2020

रियो डी जेनेरो, 02 जुलाई (वार्ता) वर्ष 2020 कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट पहली बार दो देशों की मेज़बानी में आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरूआत 12 जून से अर्जेंटीना में होगी जबकि इसके बाद यह कोलंबिया में 13 जुलाई तक चलेगा।

दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कानमीबॉल) ने इसकी जानकारी दी है। यह पहला मौका है जब कोपा अमेरिका के 47वें संस्करण को दो देशों में आयोजित किया जाएगा। इसके 38 मैच अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच बांटे गये हैं। दोनों देशों में दो दो क्वार्टरफाइनल और एक सेमीफाइनल भी होगा जबकि फाइनल की मेज़बानी कोलंबिया में होगी।

परिसंघ ने बताया कि इस प्रारूप से दक्षिण अमेरिका के फुटबाल प्रशंसकों को करीब आने का मौका मिलेगा। कॉनमीबॉल ने गत माह घोषणा की थी कि कोपा अमेरिका में हिस्सा लेने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। उत्तरी ग्रुप की टीमें पहले चरण के मैच कोलंबिया में खेलेंगी जिनमें मेजबान देश, वेनेजुएजा, इक्वाडोर, ब्राजील और पेरू शामिल हैं।

अर्जेंटीना में दक्षिण ग्रुप की टीमें उरूग्वे, पैराग्वे, अर्जेंटीना,बोलिविया और चिली शामिल हैं। टूर्नामेंट के मेहमान देशों आस्ट्रेलिया और कतर किस ग्रुप में शामिल होंगे इसका फैसला ड्रॉ के जरिये किया जाएगा। ग्रुप की सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी और दोनों ग्रुपों से शीर्ष चार टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

कोलंबिया ने आखिरी बार वर्ष 2001 में टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और चैंपियन भी बनी थी। वर्ष 2020 कोपा अमेरिका दुनिया के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट का छह वर्षाें में चौथा सत्र होगा जबकि वर्ष 2020 से यह वापिस अपने चार वर्ष के अंतराल की अवधि में लौट आयेगा।

 

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image