Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सेना के चीफ इंजीनियर जोन का चपरासी पाकिस्तानी महिला को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार

सेना के चीफ इंजीनियर जोन का चपरासी पाकिस्तानी महिला को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर 14 अक्टूबर (वार्ता) सेना के चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचाारी रामसिंह पाकिस्तानी महिला को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिदेशक इंन्ट्रेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि सिरोही जिले के देलवाडा थाना क्षेत्र के गोवा निवासी रामसिंह करीब 35 वर्ष पिछले दो माह के लगभग से वाटसएप के जरिये सम्पर्क में था। इस दौरान महिला हैन्डलर से दोस्ती कर चेट कर उससे शादी करने एवं मिलने के झांसे में आकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की फोटो खींच कर वाट्सएप के द्वारा भेजता रहता था।

उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने एवं फोटो स्टेट मशीन-चलाने आदि कार्य के दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खीच कर भेज रहा था। आसूचना से प्राप्त इनपुट के आधार पर इन्टैलीजेंस टीम द्वारा उस पर निगरानी रखी जा रही थी।

श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। आरोपी के एंड्राइड मोबाईल का परीक्षण जयपुर में लाकर किया गया तो उसमे अश्लील चौट एवं सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

रामसिंह

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image