लखनऊ 22 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में सब जूनियर (अण्डर-13) स्पर्धा में लखनऊ की अर्नवी पाठक व अलीगढ़ के अतीक अहमद में एकल-युगल में दुहरा खिताब अपने नाम किया।
अर्नवी ने नोएडा की वान्या चैधरी को संर्घषपूर्ण मैच में 25-23, 19-21, 21-18 तीन सेटों मे हराया जबकि अलीगढ़ के अतीक ने आगरा के अंकुर प्रताप सिंह को आसानी से 21-11, 21-13 से हराकर एकल का खिताब अपने नाम किया।
बालिका वर्ग के युगल में अर्नवी पाठक (लखनऊ), मान्या सिंह (मेंरठ) ने गर्विता त्रिपाठी (मेंरठ) वान्या चैधरी (मेरठ) को एक संघर्षपूर्ण मैच में 21-14, 23-25, 21-18 तथा बालक युगल के अतीक अहमद (अलीगढ़) अंकर प्रताप सिंह (आगरा) ने कुषाग्र द्धिवेदी (लखनऊ) व षिवेष गुप्ता (प्रयागराज) को आसानी से 21-17, 21-13 से हराकर दोहरा खिताब जीता।
प्रदीप
वार्ता