खेलPosted at: Sep 4 2024 7:48PM पैरा साइकिलिंग में अरशद 11वें और ज्योति 16वें स्थान पर रही
पेरिस 04 सितंबर (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला पैरा साइकिल चालक बुधवार को हुई स्पर्धाओं में क्रमश: 11वें और 16वें स्थान पर रहे।
पैरासाइक्लिंग पुरुष सी2 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में अरशद शेख पोडियम फिनिश से चूक गए। टाइम ट्रायल राउंड में अरशद 25:20.11 के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे।
वहीं महिला पैरा साइकिलिंग सी1-3 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल फाइनल में ज्योति गडेरिया ने किया निराशा। ज्योति ने 30:00.16 के समय के साथ 14.1 किलोमीटर की दूरी तय करके 16वां स्थान हासिल किया।
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ज्योति का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह सात सितंबर को होने वाली सी1-3 रोड रेस में हिस्सा लेंगी।
राम
वार्ता