Sunday, Dec 10 2023 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
खेल


अर्शदीप और चहल को टीम में होना चाहिये था: हरभजन

अर्शदीप और चहल को टीम में होना चाहिये था: हरभजन

मुंबई, 7 सितंबर (वार्ता) भारत के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि विश्वकप के लिये चुनी गयी भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फिरकी गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल को जगह मिलनी चाहिए थी।

एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स पर एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरभजन ने कहा “ मुझे लगता है कि भारत की विश्व कप टीम से दो खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के नाम गायब है। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अगर नई गेंद अंदर ला सकता है तो यह खेल में उपयोगी साबित होती है। अगर वह खेल की शुरुआत में दो विकेट हासिल कर सकता है, तो मैं यह नहीं कह रहा हूं कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को विकेट हासिल करने के लिए वास्तविक कोण मिल सकता है।”

अपनी राय को और पुख्ता करते हुये उन्होने कहा “ आप देख सकते हैं कि शाहीन शाह अफरीदी या मिचेल स्टार्क खेल को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ सकते हैं। जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता, तो मिचेल स्टार्क का खेलों पर बहुत बड़ा प्रभाव था। पहली ही गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम आउट, उस गति से आने वाली गेंद का दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास आना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। ”

उन्होने कहा कि युजवेंद्र चहल एक सिद्ध मैच विजेता गेंदबाज है, एक ऐसा गेंदबाज जिसने किसी भी अन्य स्पिनर की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं। यदि वह किसी अन्य देश के लिए खेल रहा होता, तो मुझे लगता कि वह हमेशा अंतिम एकादश में होता। लेकिन इतना कुछ साबित करने के बाद भी उनके नाम पर गौर नहीं करना आश्चर्य पैदा करता है। मुझे लगता है कि उसे टीम में होना चाहिए था। अगर मैं प्रबंधन का हिस्सा होता, तो मैं निश्चित रूप से उसे टीम में लेता। हम सभी भारतीय क्रिकेट के हितधारक हैं और हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करे। इसलिए फिर कहता हूं कि ये दोनों लड़के विश्व कप में बहुत उपयोगी हो सकते थे और विशेष रूप से उन परिस्थितियों में जहां वे जानते हैं कि क्या करना है और कैसे विकेट लेना है।”

हरभजन ने कहा “ हमने दो बाएं हाथ के स्पिनरों को चुना है जो एक ही मैच में एक साथ नहीं खेल पाएंगे, लेकिन जडेजा और चहल एक ही मैच में एक साथ खेल सकते हैं। और अगर हमारे पास है बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सामना करना है, तो हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गेंद को बाहर भी स्पिन करा सके। इसलिए मेरी राय में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप को टीम में होना चाहिए था और यही बात लोगों के बीच काफी बहस का कारण बनेगी।”

बल्लेबाजी के पक्ष में बातचीत करते हुये उन्होने कहा “ मेरा मानना ​​है कि बल्लेबाजी एक ऐसी चीज है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि हमने पिछले कुछ हफ्तों से बल्लेबाजी देखी है। यह ऊपर-नीचे होता रहा है। इसलिए, बहुत कुछ रोहित और विराट कोहली पर निर्भर करेगा कि वे कितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। श्रेयस अय्यर अभी चोट के बाद वापस आए हैं, ईशान किशन अच्छे दिख रहे हैं और केएल राहुल, हमें नहीं पता कि वह चोट से वापस आने के बाद खेलेंगे या नहीं।”

उन्होने कहा “ हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन उतना ही महत्वपूर्ण होगा जितना रोहित और विराट कोहली का। अगर आप इस टीम को ऊपर से देखेंगे तो यह काफी मजबूत नजर आएगी, लेकिन मध्यक्रम काफी हद तक हार्दिक और अन्य की फॉर्म पर निर्भर करता है। विश्व कप उठाने के लिए कुछ अद्भुत तरह की क्रिकेट खेलने के लिए एक साथ आना होगा; अन्यथा यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा।”

प्रदीप

वार्ता

More News
आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी

आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी

10 Dec 2023 | 5:26 PM

बारबाडोस, 10 दिसंबर (वार्ता) इंग्लैंड के खिलाफ पांच घरेलू टी-20 मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम में आंद्र रसेल की वापसी हुयी है।

see more..
हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर अकादमी का खिताब पंजाब के नाम

हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर अकादमी का खिताब पंजाब के नाम

10 Dec 2023 | 5:15 PM

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 के अंतिम दिन रविवार को जोन ए में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने जूनियर और सब जूनियर दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की।

see more..
आईबीए ने चार नए महासंघों को मंजूरी दी

आईबीए ने चार नए महासंघों को मंजूरी दी

10 Dec 2023 | 4:37 PM

दुबई, 10 दिसंबर (वार्ता) इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) ने शनिवार को यहां कांग्रेस में चार महासंघों की सदस्यता को मंजूरी देने और तीन को समाप्त करने के लिए मतदान किया।

see more..
भारत ने पाकिस्तान को दिया 260 रन का लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान को दिया 260 रन का लक्ष्य

10 Dec 2023 | 4:33 PM

दुबई 10 दिसंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62) और कप्तान उदय सहारन (60) के बीच तीसरे विकेट के लिये 93 रन की साझीदारी की मदद से भारत ने अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 259 रन बनाये।

see more..
अमेरिका को हरा कर भारत जूनियर विश्वकप में नौंवें स्थान पर

अमेरिका को हरा कर भारत जूनियर विश्वकप में नौंवें स्थान पर

10 Dec 2023 | 3:27 PM

सैंटियागो, 10 दिसंबर (वार्ता) एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 के एक रोमांचक मैच में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा कर टूर्नामेंट में नौवां स्थान हासिल किया।

see more..
image