Friday, Apr 26 2024 | Time 02:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अनुच्छेद 370 समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर का होगा सर्वांगीण विकास : मजलिस

अनुच्छेद 370 समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर का होगा सर्वांगीण विकास : मजलिस

पटना 05 अगस्त (वार्ता) बिहार की सामाजिक संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम यूथ मजलिस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे राज्य के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलेगा।

मजलिस के अध्यक्ष जावेद महमूद ने आज संसद में पेश किये गये जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने से संबंधित सांविधिक संकल्प पर प्रतिक्रिया देते हुये यहां कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर के लोगों की जीवनशैली के साथ ही वहां सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में निवेश होगा और वहां के लोगों रोजगार मिलेगा।

श्री महमूद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों में बेचैनी बढ़ेगी क्योंकि अब उनकी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह निर्णय लेकर अच्छा काम किया है, जिसकी हर स्तर पर सराहना होनी चाहिए।

image