Friday, Apr 19 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य


अनुच्छेद 370 रहेगा, भाजपा नहीं: तारिगामी

अनुच्छेद 370 रहेगा, भाजपा नहीं: तारिगामी

श्रीनगर,13 मई (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की अनुच्छेद 370 को लेकर की गयी टिप्पणी के बारे में सोमवार काे कहा कि अनुच्छेद 370 तो रहेगा, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिन में सपना देख रही है।

श्री तारिगामी ने यहां जारी एक बयान में कहा, “अनुच्छेद 370 वहीं रहेगा लेकिन भाजपा सरकार नहीं जीतेगी। मोदी और शाह की वास्तविकता को स्वीकार करना बेहतर है क्योंकि वे हार रहे हैं। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बारे में झूठ फैलाकर वह मतदाताओं का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 पर भाजपा और संघ परिवार की स्थिति खोखली है और वह केवल चुनावी लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 पर उनके दावे निराधार हैं कि वह अनुच्छेद 370 को निरस्त कर सकते हैं। ”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है। जम्मू-कश्मीर भारत के संविधान द्वारा प्रदान की गयी गारंटी के तहत भारत का हिस्सा है और संविधान सभा ने संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल किया है जो केन्द्र के साथ जम्मू-कश्मीर के संबंधों को संवैधानिक आधार प्रदान करती है। संविधान सभा की सिफारिश पर ही अनुच्छेद 370 को रद्द या संशोधित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “इन प्रावधानों को संविधान द्वारा गारंटी दी गयी है क्योंकि हमारे पास अद्वितीय इतिहास, विरासत और पहचान है।” उन्होंने कहा, “यह मेरी स्थाई राय है कि संविधान के अनुच्छेद 370 केन्द्र और राज्य के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए। समय-समय पर मिटते वाले प्रावधानों बिना किसी देरी के बहाल किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा,“ रिपोर्टों से पता चला है देश के लोगों को भाजपा के धोखे के बारे में पता चल गया है और जनता ने लोकसभा चुनावों में उन्हें खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव के परिणाम सामने आये गये तो उम्मीद की जाती है कि ‘मोदी’ और ‘शाह’ इतिहास बन जाएंगे।

राम.श्रवण

वार्ता

More News
उत्तराखंड मेंं कुमाऊं की दो सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू, मतदाताओं में उत्साह

उत्तराखंड मेंं कुमाऊं की दो सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू, मतदाताओं में उत्साह

19 Apr 2024 | 9:08 AM

नैनीताल, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दो सीटों के लिये शुक्रवार सुबह शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है। सात बजे से ही मतदाता मतदान बूथ के बाहर खड़े नजर आये। मतदाताओं में खासा उत्साह है।

see more..
गुप्ता ने किया मतदान

गुप्ता ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 8:57 AM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में आज सुबह यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
गुप्ता ने किया मतदान

गुप्ता ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 8:56 AM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में आज सुबह यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

19 Apr 2024 | 8:48 AM

रायसेन, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।

see more..
अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

19 Apr 2024 | 8:48 AM

ईटानगर 19 अप्रैल (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में 18वीं लोक सभा और 11वीं राज्य विधानसभा के एक साथ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

see more..
image