नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए तत्काल कृत्रिम बारिश कराने की आवश्यकता है।
श्री राय ने इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में कहा,“ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान हो या फिर बिहार ही क्यों न हो, आज पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की मार झेल रहा है और आसमान पर धुँध की एक चादर फैली हुई है। वातावरण में मौजूद प्रदूषित कण बुजुर्गों और बच्चों की सांसों पर भारी पड़ रहा है और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 4 की पाबंदियों लागू कर दी गई हैं। हम लगातार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा,“विशेषज्ञों से चर्चा के बाद यह बात सामने आई है कि अब वह समय आ गया है कि यदि हमें इस धुंध की चाटर को तोड़ना है तो हमें कृत्रिम वर्षा करवानी पड़ेगी। इसलिए फिर आज फिर से केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा हूँ कि वह तुरंत दिल्ली सरकार और आई.आई.टी. कानपुर के विशेषज्ञ जिन्होंने कृत्रिम वर्षा के संबंध में रिसर्च किया है, की एक मीटिंग बुलाएं। इसके साथ ही संबंधित विभागों जिनसे अनुमति की जरूरत पड़ेगी उनकी एक संयुक्त बैठक बुलाकर, कृत्रिम वर्षा के संबंध में त्वरित निर्णय लें।”
आज़ाद,आशा
वार्ता