Friday, Mar 29 2024 | Time 13:45 Hrs(IST)
image
खेल


एशिया कप: भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराया

एशिया कप: भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराया

सावर, 14 नवंबर (वार्ता) सौरभ दुबे (26 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाज़ी और सनवीर सिंह तथा अरमान जाफर की पारियों की बदौलत भारत की अंडर-23 टीम ने एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में गुरूवार नेपाल को सात विकेट से पराजित कर दिया।

बंगलादेश कृड़ा शिक्षा प्रोतिस्थान ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में भारत की अंडर-23 टीम ने टॉस जीतने के बाद नेपाल को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो 44.5 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत को दो अंक हासिल हुये जो ग्रुप ए में ओमान के बाद दूसरे नंबर पर है।

194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय एमर्जिंग टीम के लिये कप्तान बीआर शरत ने 49 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 49 रन बनाये तथा आर्यन जुयाल(29) के साथ पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। सानवीर ने 73 गेंदों में चार चौके लगाकर 56 रन और जाफर ने 77 गेंदों में एक चौका तथा एक छक्का लगाकर नाबाद 51 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी की और टीम को 48 गेंद पहले जीत दिला दी।

इससे पहले नेपाल की पारी में ओपनिंग जोड़ी के सस्ते में निपटने के बाद शरद वासकर ने 44 रन और मध्यक्रम के पवन सराफ ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी से अपनी टीम को 193 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज़ सौरभ ने सर्वाधिक चार विकेट निकाले जबकि यश राठौड़ ने 38 रन पर तीन विकेट और पर्थ रेखाड़े ने 5 रन पर दो विकेट निकाले।

प्रीति

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image