Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड » स्टार्ट अप अपडेट


स्टार्टअप्स की मदद के लिए एशिया हार्डवेयर बैटलफील्ड

नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) स्टार्टअप्स के लिए निवेश एवं सलाह समेत अन्य सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली कंपनी वन इंटरनेट ने हार्डवेयर क्षेत्र में तेजी लाने के लिए एशिया हार्डवेयर बैटलफील्ड के भारतीय चैप्टर का आयोजन किया। कंपनी ने बताया कि यह कार्यक्रम घरेलू हार्डवेयर स्टार्टअप्स को विश्वस्तरीय मंच उपलब्ध करायेगा, जहाँ वह अपने नवाचारी विचार प्रदर्शित कर वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में देश के पाँच शहरों के स्टार्टअप्स ने भागीदारी की। उसने कहा कि वोटिंग एवं अन्य चरणों के बाद चुने गये तीन शीर्ष स्टार्टअप्स को चीन जाने तथा वहाँ निवेशकों के सामने अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। कंपनी के संस्थापक हिमांशु बिंदल ने इस मौके पर कहा, “भारत में विचारों एवं प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहाँ जिस चीज की कमी है वह सही मंच है, जहाँ विचारों को सही लाेगों के सामने सही समय पर रखा जा सके। यह कार्यक्रम वन इंटरनेट की मुहिम का हिस्सा है। हमारे द्वारा उठाया गया हर कदम प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम एवं स्टार्टअप्स को सफलता के अगले स्तर पर पहुँचाने में मदद करने के उनके सपने की दिशा में लिया गया है।” सुभाष अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image