Friday, Apr 19 2024 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
खेल


सितम्बर से शुरू हो सकता है एशियन टूर

सितम्बर से शुरू हो सकता है एशियन टूर

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण मार्च से स्थगित पड़े एशियन गोल्फ टूर की शुरुआत सितम्बर से हो सकती है।

एशियन टूर की अपने 2020 सत्र को सितम्बर से शुरू करने की योजना है लेकिन साथ ही उसे यह भी देखना है कि विभिन्न देशों में लॉकडाउन में खिलाड़ियों को कितनी छूट मिल पाती है और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों की क्या स्थिति रहती है।

एशियन टूर को शुरू करने का फैसला बहुत हद तक यात्रा प्रतिबंधों पर निर्भर करेगा क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में दूसरे देशों के खिलाड़ियों को लाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

शिनहान डोंगहेई ओपन कोरोना वायरस के कारण सत्र रुकने के बाद शुरू होने वाला पहला टूर्नामेंट हो सकता है। यह टूर्नामेंट कोरिया के इंचियोन में 10 से 13 सितम्बर तक खेला जाएगा और इसकी पुरस्कार राशि एक लाख 81 हजार डॉलर होगी।

सत्र में इसके बाद चीनी ताइपे और जापान में क्रमशः ताइवान मास्टर्स और पैनासोनिक ओपन टूर्नामेंट होंगे। टूर इसके बाद दक्षिण एशिया का रुख करेगा और भारत में पैनासोनिक ओपन इंडिया, पुनर्निर्धारित हीरो इंडियन ओपन और दिल्ली में एक नए टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है।

एशियन टूर का लक्ष्य सितम्बर से दिसम्बर के बीच 10 से 12 टूर्नामेंट कराना है। टूर चीन भी जा सकता है और वर्ष के आखिर में हांगकांग ओपन और मॉरीशस ओपन के साथ इसका समापन हो सकता है। यदि हालात ठीक रहते हैं तो कुछेक नए टूर्नामेंटों का भी आयोजन हो सकता है।

टूर्नामेंटों की तारीखों पर प्रमोटर्स और हितधारकों के साथ चर्चा चल रही है। एशियन टूर को वापसी की पूरी उम्मीद है।

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image