Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
खेल


फेडरर क्वार्टर में, हालेप मियामी सेमीफाइनल में

फेडरर क्वार्टर में, हालेप मियामी सेमीफाइनल में

मियामी, 28 मार्च (वार्ता) स्विस मास्टर रोजर फेडरर ने अपने चौथे एटीपी खिताब की तरफ एक कदम और करीब बढ़ाते हुये मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है जबकि महिला खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने अंतिम चार में जगह बना ली हैं।

फेेडरर ने पुरूष एकल के चौथे दौर के मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को सिर्फ 61 मिनट में 6-4 6-2 से आसानी से हराया। भारी बारिश के कारण मैच को मंगलवार टालना पड़ा था लेकिन एक दिन देरी से हुये मैच में 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने जल्दी से अपनी जीत सुनिश्चित की और अब अंतिम आठ में वह दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबले में उतरेंगे।

23 साल के मेदवेदेव अच्छी फार्म में हैं और गत माह सोफिया में उन्होंने अपना चौथा एटीपी खिताब जीता था जबकि मियामी में वह पहले मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर थे। लेकिन सेंटर कोर्ट पर दर्शकों की भीड़ के सामने वह फेडरर के अनुभव का जवाब नहीं दे सके जो अपने 101वें करियर खिताब से अब चंद कदम दूर हैं। फेडरर ने कहा,“ मेरे लिये दूसरा सेट काफी आसान रहा और मैंने सहजता से अपने शॉट्स खेले। मैं खुश हूं कि क्वार्टरफाइनल में मैं केविन से खेलूंगा जो अपनी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह बेहतरीन सर्विस करते हैं।”

दूसरी ओर महिलाओं में रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने नंबर वन रैंकिंग की तरफ कदम बढ़ाते हुये सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने चीन की वांग कियांग को 6-4, 7-5 से हराया। हालेप के लिये अब हार्ड रॉक स्टेडियम में अगले मैच में जापान की नाओमी ओसाका को हराना होगा और वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएंगी जबकि इस वर्ष ओसाका ने करियर में दूसरा मेजर खिताब आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता है।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image