Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


स्वास्थ्य सेवाओं के नये आयाम स्थापित करेगी अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी

स्वास्थ्य सेवाओं के नये आयाम स्थापित करेगी अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी

लखनऊ 25 दिसम्बर (वार्ता) राजधानी लखनऊ में स्थापित होने वाला अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सफलता के नये आयाम स्थापित करेगा।

सुल्तानपुर रोड पर चक गंजरिया सिटी परियोजना में बनने वाले विश्वविद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां लोकभवन में रिमोेट का बटन दबा कर किया। करीब 50 एकड़ जमीन पर बनने वाले विश्वविद्यालय से राज्य के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के 40 मेडिकल कालेज,17 डेंटल कालेज और 299 नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज संबद्ध होंगे।

उत्तर प्रदेश में डाक्टर जनसंख्या अनुपात 1:3700 है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के 1: 1000 के मानक से बहुत कम है। सरकार का दावा हैे कि डाक्टर जनसंख्या अनुपात और मेडिकल कालेजों में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में यह विश्वविद्यालय महती भूमिका अदा करेगा। मेडिकल कालेजों,डेंटल कालेजों और पैरामेडिकल एवं नर्सिंग के डिग्री पाठयक्रमों को एक ही विश्वविद्यालय से संबद्ध किये जाने से समान शैक्षणिक कलेंडर लागू किया जा सकेगा जबकि संचालित पाठयक्रमों की परीक्षायें निर्धारित समयावधि में पारदर्शी तरीके से करायी जा सकेंगी।

परियोजना के पहले चरण में प्रशासनिक भवन, प्रेक्षागृह,पुस्तकालय,संग्रहालय,अतिथि गृह,आवास समेत अन्य आनुषंगिक प्रस्तावित है। परियोजना में 65 फीसद ऊर्जा की बचत सौर ऊर्जा के प्रयोग द्वारा की जायेगी। पर्यावरण संरक्षा के तहत परिसर में कदम्ब, पारिजात,अशोक,नीम,मौलश्री,पीपल,अर्जुन,पलाश के अलावा आम,जामुन,अमरूद और केले के फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे।

सरकार प्रवक्ता ने बताया कि आजादी के बाद से फरवरी 2017 तक राज्य में मेडिकल कालेजों की संख्या मात्र 15 थी जबकि 2019-20 में ही सात नये मेडिकल कालेजों की स्थापना की गयी है जिससे एमबीबीएस की 700 सीटों की बढोत्तरी हुयी जो देश में सबसे ज्यादा है। केन्द्र सरकार की योजना एवं प्रदेश के स्वयं के संसाधनों से अगले तीन सालों में राज्य के 75 में से 45 जिलों में मेडिकल कालेज अथवा संस्थानों की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।

उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालयों की उच्चीकरण योजना के पहले चरण में पांच मेडिकल कालेजों की स्थापना की जा चुकी है जबकि दूसरे चरण में आठ मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है वहीं तीसरे चरण में 13 मेडिकल कालेजों के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है।

प्रदीप

वार्ता

More News
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

25 Apr 2024 | 8:42 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि बार बार प्रत्याशी बदलने की समाजवादी पार्टी (सपा) आदत से शक पैदा होता है कि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या फिर से प्रत्याशी बदल देंगे।

see more..
विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

आगरा, इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सवाल किया कि अलका राय,पूजा पाल,जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी (सपा) कब देगी।

see more..
आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

25 Apr 2024 | 8:30 PM

बरेली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) की नजर आम आदमी की बचत पर है।

see more..
image