भारतPosted at: Oct 14 2024 4:09PM आतिशी ने मोदी से की मुलाक़ात
नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
सुश्री आतिशी ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी मुलाक़ात की तस्वीर को साझा करते हुए कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मैं राजधानी की तरक्की और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।”
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 21 सितंबर को सुश्री आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह कालकाजी विधानसभा से विधायक हैं और दिल्ली सरकार के कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
आज़ाद, यामिनी
वार्ता