Friday, Mar 29 2024 | Time 07:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में टिड्डियों के हमले से फसले हुई बर्बाद

झुंझुनू में टिड्डियों के हमले से फसले हुई बर्बाद

झुंझुनू 02 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले में गुरूवार को टिड्डियों के हमले से किसानो की फसलें बर्बाद हो गयी है।

सूरजगढ़ उपखंड के हमीनपुर, बेरी, लिखवा, सुजडोला गांवों में टिड्डियों के दल ने फसलों पर हमला कर दिया। इस दौरान किसानों ने थालिया बजाकर टिड्डियों को खेतों से भगाया। सुजडौला सरपंच सुरेंद्र मेघवाल ने बताया कि टिड्डियों ने किसानों की करीब पचास प्रतिशत को उजाड़ दिया।

सुजडौला सरपंच सुरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में किसानों ने सरकार से टिड्डियों द्वारा किए गए फसल नुकसान के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं टिड्डी दल की सूचना पर पटवारी, गिरदावर व कृषि विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची।

मंड्रेला कस्बे के नालवा सहित सागर की ढाणी तथा मंड्रेला के पास पड़ौस में गुरुवार को तीसरे दिन भी टिड्डियों के हमले से किसान परेशान है। टिड्डियों ने किसानों की रातों की नींद उड़ा रखी है। किसानों को रात भर जागकर थाली, पीपे व डीजे बजाने पड़ रहे है। किंतु उसके बाद भी टिड्डियों का हमला रुक नहीं रहा है।

किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के टोल फ्री नंबरों से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है तथा उनके टेलीफोन भी कोई नहीं उठा रहा है। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन अविलम्ब टिड्डियों के खात्मे के लिए दवाइयों के छिड़काव की व्यवस्था करवाए।

चिड़ावा क्षेत्र के किठाना से होते हुए एक बार फिर ग्राम पंचायत घरड़ाना खुर्द में व ठिंचोली में टिड्डियों ने पड़ाव डाला। जिसमें किसानों ने थाली, पीपे, पटाखे व डीजे बजाकर आदि की सहायता से टिड्डियों के दल को उड़ाया। टिड्डियों ने किसानों की मूंगफली, कपास, बाजरे की खेती में नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों को अपनी खेती का चिंता का विषय बना हुआ है।

सराफ रामसिंह

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image