Friday, Apr 19 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयकर छापे के जरिए छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश - भूपेश

आयकर छापे के जरिए छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश - भूपेश

रायपुर 29 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फिर दोहराया कि आयकर छापे के जरिए छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

श्री बघेल ने राज्य मंत्रि परिषद की आज होने वाली बैठक को निरस्त कर दिल्ली रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि..पिछले तीन दिनों से जगदलपुर से रायगढ़ तक आर्म्स फोर्स लेकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है..। उन्होने अपने सचिवालय के अधिकारियों समेत अन्य लोगो के यहां आयकर छापे की कार्रवाई को राजनीतिक विद्धेष करार देते हुए आरोप लगाया कि आयकर छापे के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश शुरू की गई है।

उन्होने यह भी दोहराया कि पूर्व में भी आयकर छापे की कार्रवाई हुई है और राज्य सरकार ने कभी मना नही किया।उस समय सम्बधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी सूचना दी गई। उन्होने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।

श्री बघेल ने कल देर शाम राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसुईया उइके को इस सिलसिले में ज्ञापन भी दिया था।

साहू

वार्ता

image