Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

बीस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

जयपुर, 08 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के प्रवर्तन दस्ते नेे आज कपुरावाला गांव में करीब बीस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल कर दिया।

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-11 में कपुरावाला गांव में शेखावत विहार, स्वर्णकार कॉलोनी एवं अन्य कॉलोनी में 20 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ 15 बाउण्ड्रीवाल, सडकें बनाकर कॉलोनी विकसित की जा रही थीं जिन्हें जेडीए के सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जेसीबी से ध्वस्त कर तीन अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

इसी प्रकार जोन-09 में शिवशंकर कॉलोनी में प्लाट संख्या तीन, चार, पांच, पांच ए एवं पांचबी में जेडीए से अनुमोदित अपार्टमेंट में पार्किंग के स्थान पर दो कमरों का निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध निर्माण को हटाया गया।

जोरा

वार्ता

image